बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन तथा उनके पुत्र अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजीटिव
महेंद्र बाबू। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने शनिवार की रात को अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि उनका कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा जनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है।

अधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के परिवार और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट हुआ है। उनके परिवार की अभी रिपोर्ट आने का इंतजार है। उन्होंने एक अपील की कि पिछले 10 दिनों में जो भी उनसे मिले हैं या फिर आस-पास रहे हैं वह सभी अपना कोविड टेस्ट करा लें।
अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl वह कौन बनेगा करोड़पति के भी होस्ट हैंl उनकी पिछली फिल्म गुलाबो सिताबो डिजिटल पर रिलीज होनेवाली पहली फिल्म बनी हैंl इस फिल्म में उनके अलावा आयुषमान खुराना की अहम भूमिका थींl इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया थाl
बता दें कि शुक्रवार को अमिताभ बच्चन ने एक थ्रो बैक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के साथ दिखे। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इतने बड़े कैसे हो गए।’
आज आयी रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, तथा आराध्या बच्चन के साथ घर के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी गई है। उनके घर को अभी सीज कर दिया गया है क्योंकि घर मे तथा घर के आसपास सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाना है। अस्पताल से आई जानकारी के अनुसार अभी अमिताभ बच्चन तथा अभिषेक बच्चन में कोरोना के आंशिक लक्षण पाये गए है तथा दोनों लोगो की हालत स्थिर है।
बॉलीवुड के महानायक के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए राजनीतिक नेताओं, क्रकेटर जगत के दिग्गत तथा आमजनो ने ट्विटर पर उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दुआ की है। भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बॉलीवुड अनुपम खेर, रवीना टंडन, बोमन ईरानी, खेल जगत से सचिन तेंदुलकर के साथ अन्य ने भी उनके सही होने की कामना की है, और हम सभी भी यही दुआ करते है कि बिग बी और अभिषेक बच्चन जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।