मनोज कुमार राजौरिया इटावा । पिछले कुछ दिनों से लगातार सपा नेताओं ने क्षेत्र के कस्बे में सपा की पत्रिका आवाहन का वितरण कार्यक्रम जारी रखा हुआ है उसी क्रम में आज बुधवार को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कस्बे एवं सदर क्षेत्र के बाजार में घूम-घूमकर पार्टी की नीतियों और सपा सरकार में प्रदेश में किए गए कार्याें को जनमानस तक पहुंचाया। इसके साथ ही पार्टी की आवाहन पत्रिका को भी आम जनता में बांटा।

पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव यादव की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता ने सदर बाजार में पहुंचे और पार्टी की आवाहन पत्रिका के देते हुए लोगों को सपा की नीतियों को बताया।

इस दौरान दुकानदारों और राहगीरों को कार्यकर्ताओं ने मास्क भी बांटे। इस मौके पर सुनील यादव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अपनी नाकामियों पर सिर्फ पर्दा डालने में जुटी है और हर मोर्चे पर फेल है। डीजल और पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं।

किसान, कामगर,मजदूर और नौजवान सबसे ज्यादा बदहाल है। इस मौके पर योगेंद्र सिंह यादव, जलज कुमार गुप्ता, इजहार हुसैन, मो.इलियास, शाकिर , उमाकांत दुबे मौजूद रहे।