जसवंत नगर के जुग़ौरा न्याय पंचायत के रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा गांव के मुख्य नाले की सफाई अभियान
आशीष कुमार इटावा । ब्लाक जसवंत नगर के जुग़ौरा न्याय पंचायत के प्रधान सचिव के द्वारा गांव में जल भाराव की समस्या से निपटने के लिए रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा गांव के मुख्य नाले की सफाई अभियान को आगे बढ़ा कर।

एक प्रशंसनीय कार्य किया है क्योंकि बरसात के समय गांव में जेल भराव की समस्या अधिक रहती है ।जल भारव न हो इसलिए ग्राम प्रधान ने यह सारे इंतजाम करवाये हैं उनका हमेशा यही प्रयास रहा है कि गांव में कहीं भी वर्षा का जल इकट्ठा न हो।
रोजगार सेवक एवं मनरेगा कर्मियों के द्वारा गांव के मुख्य नाले की सफाई अभियान

बीमारियों को बढ़ावा ना मिले। अगर वर्षा अधिक होती हे तो गांव में जल भराव अधिक हो जाता है , इस कारण मनरेगा कर्मियों को कार्य में लगाकर इस कार्य को पूरा करने में लगे हुए हैं।