Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : संविदा परिचालक ने मामले का निस्तारण न करने पर दी भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी

 

संवाददाता सुशील चंद्र । क़स्बा बाह के बाह डिपो में कार्यरत संविदा परिचालक रामलखन शर्मा ने आगरा परिक्षेत्र के आर एम से अपने मामले का निस्तारण करने की गुहार लगाई है ।

Samvida bus parichalak

संविदा परिचालक ने क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा से 1 सप्ताह के अंदर मामले का निपटारा कर मार्ग पर भेजने की गुहार लगाई है मामले का निस्तारण न होने पर 29 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दी है बता दें कि बाह डिपो के संविदा परिचालक राम लखन शर्मा ने कुछ समय पहले भदावर बाह डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव पर गाड़ी पर भेजने की एवज में रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे जिसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के बाबू कृष्ण कांत त्यागी को रुपये देंना तय हुआ था। परिचालक ने रिश्वत मांगने की सूचना एंटी करप्शन टीम से की थी तब एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार रुपयों को परिचालक ने एआरएम के बाबू को दे दिये थे। एंटी करप्शन की टीम ने आरएमके ड्राइवर को रिश्वत लेने के आरोप में कार्रवाई कर जेल भेजा था। संविदा परिचालक का कहना है कि इसी प्रकरण के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक उससे नाराज हो गए और उसे मार्ग पर नहीं भेजा विगत 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण गाड़ियों का संचालन बंद हो गया था परिचालक द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र देकर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से गाड़ी पर भेजने की गुहार लगाई लेकिन लॉकडाउन के कारण गाड़ियों का संचालन न होने का हवाला देकर ड्यूटी पर नहीं लिया गया और ना ही वेतन दिया गया ।अब गाड़ियों का संचालन पुनः शुरू होने के बाद संविदा परिचालक द्वारा एआरएम बाह और आर एम आगरा से मार्ग पर भेजने की गुहार लगाई है मामले का निस्तारण न होने पर संविदा परिचालक द्वारा 29 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स