रिषीपाल सिंह । अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध असलहा व चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार ।

थाना जसवतंनगर पुलिस द्वारा कचोरा रोड बाईपास पर संदग्धि व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 01 व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर कचौरा घाट की तरफ से हाईवे की तरफ आ रहा है , जिसके पास अवैध असलहा भी है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी 01 मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति तेज रफ्तार में आता हुआ दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटरसाईकिल को पीछे की तरफ मोडकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टींम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से मोटरसाईकिल के जरूरी प्रपत्र मागनें पर उसने बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी की है जोकि मैने कुछ दिन पहले ही जसवंतनगर से चुरायी थी। पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति से कडाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैने 01 मोटरसाइकिल और चुरायी थी जोकि मैने छुपा कर रख दी है , जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर कचौरा रोड तिराहे पर झाडियो से बरामद कर ली गयी । पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 अवैध असलहा भी बरामद किया गया ।
★ गिरफ्तार अभियुक्त
01.पतरे पुत्र जयचन्द निवासी झलोखर थाना जसवंतनगर इटावा ।