मनोज कुमार राजौरिया । लद्दाख की गलवां घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक टकराव में सेना के सीओ रैंक के एक अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए। सेना ने देर रात इसकी पुष्टि की। बताया गया है कि इस संघर्ष में चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। इनमें मृतक और गंभीर रूप से घायल चीनी सैनिक शामिल हैं।

वहीं, इस घटना के बाद से जनपद के लोगों में चीन को लेकर आक्रोश है। जिले के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने चीन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए। लोग चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करते भी दिखे। लोगों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लोगों ने चीन में बने सामान को जलाकर विरोध दर्ज करवाया और कम्युनिस्ट देश के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर को भी जलाया।