Agra News: बाह डिपो से इटावा और मैनपुरी के लिए बस सेवा हुई बहाल

संवाददाता सुशील चंद्र । लॉक डाउन के कारण पिछले 22 मार्च से समूचे प्रदेश में रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया था जिसे सरकार द्वारा अनलॉक -1 में पुनः चालू कर दिया गया।भदावर बाह डिपो से भी इटावा और मैनपुरी के लिए संचालित की जा रही बस सेवा भी गत 22 मार्च से बंद कर दी गई थी जिसे आज भदावर बाह डिपो के ए आर एम कपिल देव द्वारा फिर से शुरू कर दिया गया बसों का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को कानपुर लखनऊ इटावा आदि जिलों में जाने के लिए समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
ए आर एम कपिल देव ने बताया कि इटावा के लिए बस सुबह 7:10 पर रवाना होगी जबकि इटावा से वापस बाह के लिए 8:45 पर चलेगी। वहीं मैनपुरी के लिए बस सेवा बाह से सुबह 8:30 बजे रवाना होगी और मैनपुरी से बाह के लिए वापस सुबह 11:30 बजे चलेगी दोनों बसों के संचालन से लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय लोगो वसीम पठान ,नीरू खान, मानिकचंद आदि ने बताया की बसों के संचालन शुरू होने से अब उन्हें डग्गेमारो से यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। डग्गेमारों से यात्रा करने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था अब रोडवेज बसें शुरू हो जाने से आवागमन सुविधा जनक कर सकेंगे।