आगरा। पॉवरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन (P.S.O) इंडिया की विशेष ईजीएम शनिवार को होटल प्रेसिडेंट, फतेहबाद रोड, आगरा में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और सर्वसम्मति से मानक शंकर को पी.एस.ओ. इंडिया का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में जनरल सेक्रेटरी दुर्गेश राजोरिया, पैट्रन सैदल सोंडे, उपाध्यक्ष इक्बाल सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी और कानूनी सलाहकार गुरमीत सिंह सहित संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर नव-नियुक्त चेयरमैन मानक शंकर का सम्मान भी किया गया।
जनरल सेक्रेटरी दुर्गेश राजोरिया ने बताया कि संस्था राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है, जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भाग लेने का अवसर मिलता है। ईजीएम के दौरान वर्षभर की गतिविधियों की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों व योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
यह बैठक शाम 5 बजे प्रारंभ होकर 7:30 बजे तक चली और सभी सदस्यों के सहयोग एवं सकारात्मक सुझावों के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई।