संवाददाता: मोहन सिंह
बेतिया | पश्चिमी चंपारण
सोमवार 12 जनवरी 2026 को पश्चिमी चंपारण जिला शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब संविदा पर कार्यरत साइको महिला सफाई कर्मियों ने अपने 9 माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व ई.एस.ई.पी.एल. ग्रुप के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर कुंदन कुमार ने किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र (ज्ञापन) सौंपा, जिसकी प्रतिलिपि जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण को भी दी गई।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2023 से बेतिया, योगापट्टी, रामनगर, गौनाहा, नरकटियागंज और मैनाटांड़ सहित कई प्रखंडों में स्कूलों की साफ-सफाई का कार्य कर रही ई.एस.ई.पी.एल. एजेंसी का अनुबंध बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही 9 महीने से कार्यरत महिला सफाई कर्मियों का वेतन भी रोक दिया गया है, जिससे उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उनके कार्य को निरस्त कर बिना किसी निविदा प्रक्रिया और इम्पैनलमेंट पत्र के डीबीटीएल डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड नामक निजी कंपनी को कार्य सौंप दिया गया, जो नियमों का उल्लंघन और गंभीर जांच का विषय है।
महिला कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उनका बकाया वेतन भुगतान नहीं किया गया और इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।