संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया/पश्चिमी चंपारण।
मझौलिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ तीन दिनों से लापता एक वृद्ध व्यक्ति का शव गन्ने के खेत से बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

मृतक की पहचान बखरिया पंचायत के ओझवलिया पटखौलिया वार्ड संख्या-6 निवासी जोखन दास (65 वर्ष), पिता भिखम दास के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार जोखन दास बीते तीन दिनों से लापता थे। उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
शुक्रवार (2 जनवरी 2026) को ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक शव पड़ा देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना मझौलिया थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया।

प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीपीओ-1, मझौलिया थाना अध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।