संवाददाता राजेन्द्र कुमार
नारायणपुर /वैशाली
उपरांत उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवी, विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, ग्रामीण उपस्थित हुए. सभी लोगों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंशु कुमार ने कहा कि स्वर्गीय कन्हैया प्रसाद तिवारी महान शिक्षाविद तथा समाजसेवी व्यक्ति थे .विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण कार्य उपरांत सेवा निवृत्त हुए एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ कर हिस्सा लेते थे. समाज के असहाय, निर्धन, गरीब गुरुबो की हमेशा मदद करते थे. उनके निधन से समाज को भारी छती हुई है।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बिहार के डीजीपी विनय कुमार, विधायक महेंद्र राम, जिला परिषद अध्यक्ष दीपू शाह, प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, जयपत प्रसाद सिंह,ग मुखिया बेबी देवी, अमरेश कुमार सिंह ,ऋषि कुमार, पप्पू कुमार ,कुमार सौरभ ,राजेश कुमार ,शिवनाथ पासवान, टुनटुन राम राजीव कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।