रिषीपाल सिंह : शासन की गाइडलाइन जारी होते शुरू हुई साई दरबार मे साफ सफाई सेनेटाजर फिर से सजेगा 8 जून से साई दरबार इटावा में कचोरा रोड पर स्थित भव्य साई मन्दिर में बड़े स्तर पर सफाई का काम शुरू हो गया है। पूरे साई मन्दिर में बड़े स्तर पर सेनेटाइजर का छिड़काव शुरू हो गया है तथा जगह-जगह पर पानी से धुलाई की जा रही है, मन्दिर परिसर में जगह -जगह लागये जा रहे चस्पे कृपया हाथ धोकर मन्दिर में प्रवेश करे बिना मास्क के प्रवेश वर्जित होगा सरकार द्वारा जारी मानकों का कड़ाई से होगा पालन किया जाना है।साई मन्दिर के सेवादारों ने बताया कि 8 जून से साई मन्दिर खुलने के सरकार के आदेश का पालन करते हुए साई दरबार की साफ सफाई सेनेटाइजर छिड़काव शुरू कर दिया गया है पूरा मन्दिर साफ करने में कई दिन लगेंगे

मन्दिर में आने बाले श्रद्धालुओं को बिना मास्क प्रवेश नही दिया जाएगा सेनेटाइजर लगाया जाएगा 10 लोगो को दर्शन कर दूसरे को प्रवेश की अनुमति होगी जगह जगह मन्दिर परिसर में हाथ धोने के साबुन आदि की उचित व्यवस्था की जाएगी।