संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
बीते शुक्रवार की रात्रि दो दलित परिवार के बीच पकड़ुआ विवाह शांतिपूर्ण विवाह संपन्न हुआ. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजापाकर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 13 दलित टोला में लड़की सवीता कुमारी पिता राजीव राम एवं लड़का मिथुन कुमार पिता नथुनी राम घर समस्तीपुर दोनों पूर्व के शादी में अपने फूफा राजापाकर बाजार निवासी लाल बाबू राम के यहा आए थे .फिर दोनों ने एक दूसरे को देखा एवं नजदीकियो बढ़ने लगी ।
लड़का के परीजन जाति को तैयार नहीं थे. लेकिन लड़का इसी लड़की से शादी करना चाहता था . गार्जियन के डर से लड़का शादी करना नहीं चाहता था. फिर लड़के को किसी बहाने राजापाकर बुलाया गया एवं शुक्रवार की रात राजापाकर बाजार स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में दर्जनों महिला पुरुष एवं भगवान को साक्षी मानते हुए शादी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पंडित कुंदन कुमार द्वारा शादी संपन्न कराया गया. वहीं बाबा गणिनाथ मंदिर के पुजारी हरि शंकर साह द्वारा शादी का साक्षी बनकर बर बघु को आशीर्वाद दिया. शादी देखने के लिए अगल-बगल मोहल्लों के दर्जनो महिला पुरुष बच्चों की भारी भीड़ मौके पर देखी गई।

उक्त प कड़ुवा शादी क्षेत्र के चौक चौराहा पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वही गणिनाथ मंदिर के पूर्व अध्यक्ष ओमकार नाथ गुप्ता, अनिल कुमार एवं वर्तमान अध्यक्ष सत्येंद्र साह, ओमनाथ गुप्ता, सुजीत ठाकुर, रणजीत कुमार, चंद्रशेखर साह मृत्युंजय कुमार ,चुनचुन कुमार ,अमोद कुमार आदि ने मौके पर उपस्थित होकर बर बघु का स्वागत एवं आशीर्वाद देकर विदा किया।