संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
अब थाना परिसर के बजाय अंचल कार्यालय सभागार में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा. ज्ञात हो की राजस्व विभाग द्वारा अब प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ही भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि प्रखंड के सभी किसान अब अपनी किसी भी भूमि विवाद सहित भुमी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए प्रत्येक शनिवार को अंचल कार्यालय सभागार राजापाकर में आयोजित शिविर मे भाग लेंगे . जिसकी शुरुआत आज शनिवार से अंचल कार्यालय परिसर के सभागार में की गई है. वही आज शनिवार को भूमि से संबंधित अनेक समस्याओं को ले किसान शिविर में पहुंचे . नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत के बिरनालखनसेन ग्राम निवासी अनिल कुमार चौधरी बनाम चक्रधर चौधरी के भूमि विवाद को देखा. जिसमें जमीन बटवारा उपरांत खुटा खंभा नहीं किए जाने की शिकायत की गई. जिसमें अंचलाधिकारी गौरव कुमार ने अंचल अमीन को निर्देश दिया कि स्वयं स्थल पर जाकर जमीन मापी कर सीमांकन दर्ज करें. अनेक लोगों ने राजस्व महा अभियान कार्यक्रम में जमा आवेदन के बारे में जानकारी प्राप्त किया. जिसमें राजस्व कर्मचारी अमित कुमार द्वारा बताया गया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदन के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है. 15 सर्वे अमीन द्वारा राजस्व अभियान में जमा सभी 8हजार आवेदनों का ऑनलाइन किया जा रहा है. शीघ्र उसे पूरा किया जाएगा. दाखिल खारिज से संबंधित समस्या लोगों द्वारा बताया गया. जिसमें अंचलाधिकारी द्वारा राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन देने के उपरांत शीघ्र दाखिल खारिज निष्पादन करने की बात कही।
शिविर में प्रखंड के सभी राजस्व कर्मचारी सभी अंचल अमीन उपस्थित हुए. मौके पर उपस्थित अंचलाधिकारी गौरव कुमार, राजापाकर थाने से एएसआई योगेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ राजस्व कर्मचारी अमित कुमार रंजन ,बलवीर कुमार, मुनाजिर हुसैन, सूरज कुमार, प्रियरंजन कुमार ,प्रियबरत कुमार, अंचल अमीन नवीन कुमार, विकास कुमार आदि शामिल है।