संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
एनडीए कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया. वहीं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाईयां खिलाकर जीत की बधाई दिया. ज्ञात हो की आज हाजीपुर स्थित आरएन कॉलेज में राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 6 नवंबर को डाले गए वोटो की गिनती हुई. जिसमें एनडीए प्रत्याशी महेंद्र राम निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित 24 राउंड गिनती में महेंद्र राम को 89534 वोट मिले. वहीं प्रतिम दास को 449 11 वोट मिले।

इस प्रकार महेंद्र राम विजय घोषित किए गए. तीसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार मोहित पासवान रहे. वहीं विपक्षी खेमे के महागठबंधन कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई .चौक चौराहों पर चल रही अटकलें का बाजार तेज हो गया है. सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने दालों के नेता को जीतने की कयास लगाई थी. लेकिन आज गिनती उपरांत साफ हो गया कि किसकी हार किसकी जीत हुई. वही जीते हुए उम्मीदवार के कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे. बम पटाखे फोड़े गए।

बधाई देने वालों में एनडीए कार्यकर्ताओं में जदयु प्रखंड अध्यक्ष अवधेश राय ,लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश पटेल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष माधवी सिंह, हम प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष मंजय कुशवाहा, सुबोध सिंह, कमलनाथ चौहान, राम अवतार शाह ,लाल जी राकेश, अमरेश सिंह, सुनील कुमार सिंह ,पप्पू कुमार, बबलू गुप्ता, नीतीश मस्ताना, सानु झा, सहित अनेक लोग शामिल हैं।