संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा, 13 नवम्बर 2025
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी के कुशल निर्देशन में जनपद आगरा में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर रोकथाम के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान लगातार प्रभावी परिणाम दे रहा है।
राजस्व, खनन, परिवहन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स द्वारा आज जनपद के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। कुल 260 वाहनों की जांच के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 15 वाहन जब्त/अवरुद्ध किए गए, 12 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई और 26 वाहनों पर एचएसआरपी नंबर प्लेट न होने या धुंधली नंबर प्लेट होने पर चालान किया गया। साथ ही 3 वाहनों को सीज़ भी किया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग जैसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाए और नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन या व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।
जिला प्रशासन का यह विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।