आगरा। शंख ध्वनि और पारंपरिक घंटा बजाकर शुक्रवार को आगरा ट्रेड सेंटर, सिंगना (मथुरा रोड) में सत्रहवां ‘मीट एट आगरा 2025’ फुटवियर मेला शुरू हुआ। उद्घाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने किया। उन्होंने इस आयोजन को “उद्योग जगत के लिए पावर बूस्टर” बताया।
मंत्री नंदी ने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों के लिए ‘एकल खिड़की अधिनियम’ (Single Window System) लागू करने जा रही है, जिससे निवेशकों की सभी समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर होगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है और जल्द ही परिणाम सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि “अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी निवेशक जब तक उद्योग स्थापित न कर ले, उसे पूरा सहयोग दिया जाए। सरकार टीटीजेड क्षेत्र के उद्योगों की प्रभावी पैरवी कर रही है।”
उद्योग जगत की आवाज़ें
पूरन डावर (चेयरमैन, सीएफएलडीसी):
“फुटवियर उद्योग सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता है। लेकिन अभी भी 13 एनओसी लेनी पड़ती हैं, जो पूरी तरह ऑनलाइन नहीं हैं। इन्हें एकल खिड़की प्रणाली में जोड़ा जाए।”
राजेंद्र जालान (चेयरमैन, CLE):
“भारत के कुल निर्यात में फुटवियर सातवें स्थान पर है। आगरा से 3,800 करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है। स्किल डेवलपमेंट और सप्लाई चेन सशक्तिकरण पर मंथन जरूरी है।”
पहले दिन की झलक
‘मीट एट आगरा’ के पहले दिन 5,254 विजिटर्स पहुंचे, जिनमें 2,871 ट्रेड विजिटर्स और 840 नवोदित उद्यमी शामिल रहे। आगंतुकों ने नवीनतम डिज़ाइन, तकनीक और मशीनरी में गहरी रुचि दिखाई।