संवाददाता सुशील चंद्र । क़स्बा बाह के जरार गावँ में आजकल बडे ही अजीब मामले देखने को मिल रहे हैं जहाँ युवा फिल्मी स्टंट करने के चक्कर में अपनी जान भी दांव पर लगाते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि जरार गावँ में होली चौराहे के पास एक पानी की बड़ी टंकी बनी हुई है जिससे जरार सहित आसपास के क्षेत्रों में भी पानी की सप्लाई की जाती है।पिछले कुछ दिनों से यहाँ एक नया ही नजारा देखने को मिल रहा है जहाँ गावँ के कुछ युवा आकर टंकी पर ऊपर चढ़ जाते हैं और फिर तरह-तरह के फिल्मी स्टंट करते हैं तो कुछ मोबाइल से सेल्फी लेते नजर आते हैं।

इन युवाओं की लापरवाही कभी भी किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।आसपास के लोगों का कहना है कि इन युवाओं से कई बार मना किया जा चुका है बाबजूद ये लोग नहीं मानते हैं।टंकी के नीचे दोपहर बाद जुआ के हार और जीत के दावँ भी लगाए जाते हैं।

जल्द ही प्रशासन द्वारा मामले में संज्ञान नहीं लिया गया तो कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है।