संवाददाता राजेन्द्र कुमार
राजापाकर /वैशाली
सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के जाफरपट्टी, बखरी बराई, बाकरपुर पंचायत के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. तथा बुथो पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप एवं साफ सफाई का निरीक्षण किया. जहां कमी है उसे बूथ पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वह उन्होंने कहा की मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करें ।

सभी बुथो पर अर्धसैनिक बलों ,सुरक्षा बलों की भारी व्यवस्था की गई है .वही जाफर पट्टी पंचायत के हरपुर मुकुंद राजकीय राज्य मध्य विद्यालय, बखरी बड़ाई पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बखरी बराई ,राजकीय मध्य विद्यालय फरीदपुर, प्राथमिक विद्यालय बाकरपुर ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाफरपत्ती सहित विभिन्न विद्यालय में निरीक्षण किया एवं बच्चों से के वर्ग कक्ष में जाकर पढ़ाई के संबंध में भी जानकारी प्राप्त किया।

स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, शौचालय की बेहतर साफ सफाई दुरुस्त रखने क निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।