रिपोर्ट विजय कुमार
मदन मोहन मालवीय, प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में दि0-14 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक रोजगार महाकुम्भ 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त रोजगार मेले में यू0ए0ई0 और ओमान में रू0 24000.00 से रू0 120000.00 तक की सैलरी पाने का सुनहरा अवसर है। उक्त मेले में GILL SMART GROUP द्वारा विभिन्न योग्यता के लगभग 10000 पदो पर भर्ती की जानी है। उक्त रोजगार मेले की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन हेतु rojgarsangam.up.nic.in पर पंजीकरण के माध्यम से किया जा सकता है।
उक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सहायक निदेशक, सेवायोजन प्रयागराज ने दी।