संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर-भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 70वी पुण्यतिथि व्यवहार न्यायालय हाजीपुर मे अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर की अध्यक्षता राजकुमार दिवाकर की अध्यक्षता ए्वं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिह के संचालन मे तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धा के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हूए अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि 15 दिसंबर1950को मुंबई मे बीमारी के कारण सरदार बल्लभ भाई पटेल का निधन हो गया था।उन्होंने उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले,प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का पद संभालने वाले देश के पहले नेता थे।संचालन करते हूए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिह कहा कि किसान परिवार मे जन्मे भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल अपनी कुटनीति क्षमताओं की बदौलत ही आजाद भारत के 562रियासतो का विलय भारत मे करा कर भारत को मजबूत बनाने का साहसिक कार्य किया था।काग्रेंस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश रंजन ने कहा कि 36महीने की बैरिस्टर की डिग्री30महीने मे इंग्लैंड से हासिल की थी उनका जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मे पूरा देश मनाता है।वर्ष1991 मे भारत रत्न की उपाधि दी गई थी।इस अवसर पर अधिवक्ता राजीव यादव,राकेश कुमार रंजन,मुनचुन,शंभू शरण,विनय कुमार झा,शशी राय,राजेश कुमार,उतम कुमार माथुर,अरविंद कुमार सिह,अमरजीत कुमार,अरविंद कुमार ओझा, गौरव कुमार,अर्जुन कुमार,कृष्ण मुरारी,अरूण कुमार सिन्हा, राजद नेता अवधेश कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित अधिवक्ता ओ ए्वं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।