Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: मंगलवार की जाँच में बाह में मिले तीन संक्रमित

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा बाह में मंगलवार को की गई 91लोगों की एन्टीजन व 82 लोगों की आर टी पी सी आर सहित कुल 173 लोगों की जाँच बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर की गयी। जाँच में तीन लोग पॉजिटिव मिले।
पॉजिटिव पाए गए लोगों मे जरार में एक,मिडकौली में एक,गढ़ायता में एक संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया है।अब तक बाह में कुल 176 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सी एच सी पर लगातार कोरोना की जाँच की जा रही है जिसमें मंगलवार को तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।संक्रमितों की केस स्टडी तैयार की जा रही है।