Ambedakar nager News: पुलिया के लिए खोदे गये गड्ढ़े में एक कार घुस गयी दो लोग घायल ।

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के थानाक्षेत्र जहाँगीर गंज अंतर्गत बसखारी जहाँगीर गंज मुख्य मार्ग पर कटघर बाजार के निकट निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदे गये गड्ढ़े में बीती रात एक कार घुस गयी जिसमें सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। आपको बता दें कि महीनों से कच्छप गति से बन रही पुलिया अब तक कई लोगो की जान ले चुकी है और दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं ।बीती रात गड्ढे में गिरी कर में सवार लोग साबुकपुर निवासी बताए जा रहे हैं जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया ।घायलों में एक व्यक्ति का हाथ फैक्चर हो गया है जबकि दूसरे को गम्भीर चोटे आयी है स्थानीय लोगों ने घायल दोनो युवकों को अस्पताल भेज जबकि कर गड्ढे में ही पड़ी रही ।निर्माण कार्य की धीमी गति के कारण ही अब तक चार लोगों की जान पुलिया के पास गिरकर जा चुकी है जबकि दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं।स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची जबकि निर्माण स्थल पर सांकेतिक निशान का होना घटनाओं को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है वही कार्य की धीमी गति अभी कितने