CORONA संकट: यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल-कॉलेज अब 30 अप्रैल तक बंद

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को 12 हजार से ज्यादा नए केस सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने भीड़भाड़ को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इस बीच स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की मियाद बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अब पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
पहले से तय परीक्षाएं नहीं टलेंगी
इससे पहले 12वीं कक्षा तक के स्कूल-कॉलेज 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था। अब ये मियाद 15 दिन और बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी गई है। इस अवधि के दौरान कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। हालांकि पहले से तय परीक्षाओं को नहीं टालने का फैसला लिया गया है। टीचिंग स्टाफ को जरूरी कामकाज के लिए स्कूल-कॉलेज बुलाया जा सकेगा। इन सबके बीच 8 मई से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। बताते चलें कि यूपी में अप्रैल के पहले 10 दिनों में कोरोना के मामलो में काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पूरे उत्तर प्रदेश में 12,787 नए कोरोना केस मिले हैं।
धार्मिक स्थलों पर एक बार में सिर्फ 5 की एंट्री
बेकाबू स्थिति को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई जरूरी कदम उठाए हैं। अफसरों संग बैठक में सीएम ने धर्मस्थलों में एक बार में सिर्फ 5 लोगों के प्रवेश की अनुमति दी है। योगी ने सभी जिलों के डीएम को कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है।