आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन स्थित ग्राउन्ड से पुलिसकर्मियों की 05 किमी की मैराथन

प्रताप सिंह आजाद की रिपोर्ट
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 12.08.2022 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, आगरा परिक्षेत्र, आगरा एवं श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड से 05 किमी की मैराथन का आयोजन किया गया।
महोदय द्वारा हरी झन्डी दिखाकर मैराथान प्रारम्भ की गयी, जोकि परेड ग्राउण्ड से शुरू होकर कलैक्ट्रेट, सुभाष पार्क, नालबन्द, पंचकुइयां, सदर तहसील होते हुए परेड ग्राउन्ड पर समाप्त हुयी।
मैराथन में लगभग 300 पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन के प्रथम 05 विजेताओं 01-का0 रिंकित, 02-का0 कुलदीप, 03-का0 आशीष, 04-शरद व 05-का0 मोहित कुमार को महोदय द्वारा पुरुस्कार प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया एवं उसके बाद 20 विजेताओं को मेडल प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूर्वी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पश्चिमी, पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी हरीपर्वत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।