मेरठ न्यूज: थाना नौचंदी पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
शिवसरोवर कालोनी से 06 अगस्त को एक मकान से नकदी जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाने वाले 02 शातिर चोर आबिद पुत्र हनीफ निवासी बहरामपुर थाना जानी जिला मेरठ हाल 44 के पीछे बिसमिल्लाह गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, फिरोज पुत्र हनीफ निवासी बहरामपुर थाना जानी जिला मेरठ को गिरफ्तार किया गया है । अभियूक्त गण के कब्जे से चोरी किया गया माल जेवरात आदि बरामद हुये है व घटना में प्रयुक्त काले रंग की बुलट मोटर साईकिल नंबर UP14CW3254 बरामद हुई हैं ।अभियुक्त गण के दो साथी फरार है ।
घटना के सम्बंध में थाना नौचंदी पर दिनांक 16 अगस्त को मुकदमा अपराध संख्या 349/21 धारा 457,380 आईपीसी पंजीकृत है । बरामदगी के आधार पर अभियोग में 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी है अभियुक्त गण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। अभियुक्त गण से पूछताछ का विवरण अभियुक्तगण ने पूछने पर बताया कि जो बाली, कुडंल व पायल हम दोनो से बरामद हुयी है वह हमने अपने भाई आमिर व उसके एक साथी के साथ मिलकर 06 अगस्त को शिवसरोवर कालोनी में से एक मकान से चोरी किये थे उस दिन भी हम इसी मोटरसाईकल से चोरी करने आये थे यह कुंडल, बाली व पायल तथा 25,000/ नकद आमिर व उसके साथी ने खर्च के लिये हमे दे दिये थे बाकी सामान आमिर व उसका साथी ले गये जो उन्ही के पास है नकद रुपये हमने खर्च कर दिये है आज हम दोनो खर्च के लिये और पैसे लेने के उद्देश्य से इन जेवरातो को बेचने के लिये आये थे कि आप लोगो ने पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता आबिद पुत्र हनीफ निवासी बहरामपुर थाना जानी जिला मेरठ हाल 44 पीएसी के पीछे बिसमिल्लाह गार्डन थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, फिरोज पुत्र हनीफ निवासी बहरामपुर थाना जानी जिला मेरठ । बरामदगी 04 अदद बाली पीली धातु की, 02 अदद पायल सफेद धातु की, 02 अदद कुंडल पीली धातु के, काले रंग की एक बुलट मोटर साईकिल नंबर UP14CW3254 बरामद हुई हैं।