इटावा पुलिस द्वारा चोर गिरोह का सदस्य एवं जनपद औरैया से वाछिंत 01 अभियुक्त गिरफ्तार

इटावा पुलिस द्वारा चोर गिरोह का सदस्य एवं जनपद औरैया से वाछिंत 01 अभियुक्त गिरफ्तार
मनोज कुमार राजौरिया इटावा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 23.07.2020 को जसवंतनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी एक शातिर किस्म का अपराधी जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में जमुनाबाग पुल के पास खडा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचा गया तो पुलिस टीम को एक व्यक्ति पुल के नीचे खडा दिखाई दिया ।
जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडने का प्रयास किया गया तो पुलिस टीम को अपनी तरफ आता हुया देख उक्त व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेरकर पकड लिया गया । गिरफ्तार व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर बरामद किया गया ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह लूट, चोरी आदि की घटनाओं को
अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर अंजाम देता है तथा आज भी किसी घटना को अंजाम देने कि फिराक में था ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. मोबीन अली पुत्र मुमताज अली निवासी ग्राम कुरसेना थाना जसवंतनगर जनपद इटावा