स्वरोजगार की ओर जीविका दीदियों ने बढाया कदम।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर के परिसर मे जीविका द्बारा एसजेफोर योजना के तहत गरीब असहाय जीविका दिदीयो के स्वरोजगार के लिए सहायता राशि दी गई।इस संबंध मे जीविका के एम आरपी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि चयनित जीविका दीदीयों को स्वरोजगार के लिए20हजार रूफये के सामान प्रदान की गई।तथा जीविका दीदीयों द्बारा संचालित दुकान से सामान उपलब्ध कराया गया।ज्ञात हो कि जीविका दीदीयों को नगद राशि नही दी जाती है।उसके बदले जीविका दीदीयो द्बारा संचालित किराना दुकान से सामा स्वरोजगार के लिए उपलब्ध कराया जाता है।इसके तहत राजापाकर उतरी पंचायत से अनीता देवी एवं लता देवी को सामान उपलब्ध कराया गया।वही जाफरपटी पंचायत से एम आर पी चंद्रशेखर कुमार द्बारा शीला देवी रूखसार खातुन,अनीता देवी मीना देवी शैल देवी आदि को स्वरोजगार के लिए जीविका दीदीयो द्बारा संचालित किराना दुकान से सामान उपलब्ध कराया गया।तथा सभी जीविका दीदीयो को अच्छे से अपना स्वरोजगार कर जीविकोपार्जन करने की बात कही।
फोटो संलग्न