The death of a 56-year-old woman due to snakebite.
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत के पच्ई महेश गांव मे बीते रात्रि सर्पदंश से एक45वर्षीय अधेड़ महिला कु हूई मौत।घटना के संबंध मे पच्ई महेश ग्राम निवासी अशोक झा ने बताया की ऊहकी45वर्षीय पत्नी रीना देवी बीते रात्रि लगभग2:30बजे प्यास लगने पर अपने घर मे स्थित चापाकल के पास पानी पीने गई थी।अंधेरा होने के कारण उसे कुछ दिखा नहीं।और एक विषैले सांप ने उसे ढस लिया परिजनो ने आसपास के ओझा वैद से झाड़ फुक भी करवाया लेकिन वह नही बच सकी।उहकी मौत हो गई।मृतका को दो बच्चे है।जिसमें एक18वर्षीय लड़की है एवं एक12वर्षीय लड़का है।प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, मुखिया कैलाश राय समिति सदस्य संजय पासवान, नागेंद्र सिह,पूर्व मुखिया उपेंद्र राय,अनरजीत कुमार आदि लोगो ने बेहद गरीब से आने वालले मृतक के परिजनों को आपदा कोष से5लाख मुआवजे की मांग प्रखंड प्रशासन से किया है।