Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: हत्या का सफल अनावरण अभियुक्तगण गिरफ्तार

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में 30 अप्रैल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश तथा पुलिस अधीक्षक नगर एव क्षेत्राधिकारी दौराला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दौराला द्वारा चैकिंग करते समय टीम के साथ 02 अभियुक्त सम्बन्धित अपराध में प्रयुक्त लाठी व मोटर साइकिल होन्डा CD110 DREAM DX नंबर UP15 CX 8723 के गिरफ्तार कर हत्या का सफल अनावरण कर हत्या में वांछित दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त रविन्द्र उर्फ घोलू को थाना दौराला में 07 वर्ष की सजा यापता है जो पैरोल पर था जिसकी गिरफ्तारी के सम्बन्ध में जनता के लोगो द्वारा भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी है । अभियुक्तों के नाम सिताब (वकील) पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला मेरठ, रविन्द्र उर्फ घोलू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम दादरी थाना दौराला मेरठ।
बरामदगी – अपराध में प्रयुक्त लाठी, प्रयुक्त मोटर साइकिल होन्डा CD110 DREAM DX नंबर UP15CX8723

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स