Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: मोबाइल व पैसो के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र त्यागी थाना देहली गेट की अगुवाई में त्वरित कार्यवाही करते हुये 30 जुलाई को उपनिरीक्षक आरिफ अली, मोहमद जावेद व प्रदीप कुमार के द्वारा अभियुक्तगण शुऐब पुत्र पप्पु उर्फ इलियास निवासी पुर्वा फैय्याज अली शाहिद पहलवान वाली गली थाना देहली गेट मेरठ को एक मोबाइल वीवो 1820 व 9100 रुपये के साथ जली कोठी चौराहे से समय 04:40 गिरफ्तार किया गया ।

जिसके कब्जे से एक मोबाइल वीवो 1820 व 9100 रुपये सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 235/21 धारा 457, 380, 411 में चोरी किया हुआ बरामद हुआ । तथा मोबाइल के आईएमईआई नंबर चैक किया गये तो क्रमश 869571045841434 869571045841426 हैं । विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियुक्तगण शुऐब पुत्र पप्पु उर्फ इलियास निवासी पुर्वा फैय्याज अली शाहिद पहलवान वाली गली थाना देहली गेट मेरठ
बरामदगी का विवरण एक मोबाइल वीवो 1820 व 9100 रुपये व आईएमईआई नंबर 869571045841434, 869571045841426

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स