इटावा में एक माह पहले चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली व असलहा समेत एक गिरफ्तार
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा एक माह पहले उदी क्षेत्र से चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठिकाने लगाने जा रहे शातिर चोर को बढ़पुरा पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान धर दबोचा। वहीं उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पकड़े गए चोर के कब्जे से ट्रैक्टर-ट्रॉली व अवैध असलहा भी बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
बढ़पुरा थाना क्षेत्र के उदी मोड़ वाह रोड पर रहने वाले ध्रुवपाल सिंह ने दो मार्च को थाने में तहरीर देकर घर के बाहर से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह व हमराह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि कुछ असलहाधारी अभियुक्त चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को ठिकाने लगाने के लिए गाती तिराहे पर खडे़ हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ खडे़ अभियुक्तों की घेराबंदी की। पुलिस ने एक अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उर्फ कल्लू निवासी बहरी थाना फूप जनपद भिंड मध्यप्रदेश को दबोच लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि 19 फरवरी की रात को उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को उदी के पास से चोरी किया था। शनिवार को एसपी सिटी डॉ. रामयश सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शैलेन्द्र के कब्जे से चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया है। साथ ही इसके पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। इसके भागे हुए साथी की तलाश पुलिस कर रही है जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।