मेरठ न्यूज: थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा 02 वांरटी गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 18 मार्च को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशों के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना लिसाडी गेट मेरठ द्वारा पुलिस बल के साथ सक्रिय अपराधियों/वारंटियों/वांछितों की तलाश हेतु उनके मकानों एवं सम्भावित स्थानों पर टीमें बनाकर दबिश दी गयी जिसमें दबिश के दौरान वारंटी नबाव पुत्र बाबू निवासी इत्तेफाकनगर गडडे वाली मस्जिद थाना लिसाडी गेट मेरठ। व भूरा उर्फ वासिद पुत्र निसार निवासी श्यामनगर गली नंबर 6 थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। चैकिंग के दौरान मोटर साइकिल पेशन लाल रंग नम्बर UP.15B.5592 को चेक किया गया तो वाहन चालक उक्त मोटर साइकिल के कागज दिखाने में कासिर रहा जिस पर उक्त मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 M.V. ACT में सीज किया गया तथा मोटर साइकिल पल्सर नम्बर DL.8S.AQ.5445 को लावारिस मे दाखिल किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पताः- नबाव पुत्र बाबू निवासी इत्तेफाकनगर गडडे वाली मस्जिद थाना लिसाडी गेट मेरठ। व भूरा उर्फ वासिद पुत्र निसार निवासी श्यामनगर गली नंबर 6 थाना लिसाडी गेट मेरठ।