मेरठ न्यूज: थाना देहली गेट पुलिस व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये दिन दहाडे मोबाईल लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफास।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र त्यागी थाना देहली गेट की अगुवाई में व क्राईम ब्रांच टीम के साथ मिलकर थाना देहली गेट से त्वरित कार्यवाही करते हुये दिल्ली रोड तहसील गेट के पास जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ पर दिन दहाडे मोबाईल लूट की जघन्य घटना को अनजाम दिया गया। इस घटना के सम्बंध मे थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 206/2021 धारा 392 बनाम अज्ञात वादी श्री प्रत्यक्ष कुमार पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर जैनपुर थाना रोहटा मेरठ की लिखित तहरीर पर पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना एसआई आरिफ अली द्वारा सम्पादित की जा रही है । घटना को गम्भीरता से लेकर खुलासे हेतु टीम गठित की गयी जिसमे पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे देखे गये तथा मुखबीर लगाए गये। सीसीटीवी कैमरे मे सफैद अपाची सवार दो सदिग्ध व्यक्तियो की फुटेज मिली। जिनके सम्बंध मे लगातार जानकारी करने पर पता चला कि वीडियो फुटेज मे दिखने वाले अभियुक्त गण नितिन उर्फ निक्की पुत्र बिशनगोपाल निवासी एल – 2-1811 एल ब्लाक शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ, भूरा पुत्र अशफाक निवासी 20 फुटा सन्तर श्यामनगर थाना लि0 गेट मेरठ है। इसी क्रम मे 29 जून को थाना देहली गेट व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर घटना से सम्बंधित दोनो उपरोक्त अभियुक्तो नितिन उर्फ निक्की पुत्र बिशनगोपाल निवासी एल – 2-1811 एल ब्लाक शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ, भूरा पुत्र अशफाक निवासी 20 फुटा सन्तर श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को लूटे हुऐ मोबाईलो के साथ केसरगंज नागेश्वर मंदिर दिल्ली रोड से पुलिस टीम क्राईम ब्रांच इन्चार्ज श्री वरुण शर्मा, तरुण यादव, निशान्त, कंचन, रवि सिंह, कुर्बान चौहान, गुरदीप कुमार व विकास चौधरी व थाना देहली टीम के उपनिरीक्षक आरिफ अली, अमित कुमार, संदीप कुमार के द्धारा गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई । मुकदमा मे धारा 411/34 की बढोत्तरी की गयी । जिन्होने बाताया कि महफूज पुत्र फजल उर्फ फजलू रहमान निवासी -गली नंबर 6 रशीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ भी घटना करने मे हमारे साथ दूसरी मोटर साइकिल पर था । जो आगे आगे रैकी कर रहा था । तथा उसी रोज थाना परतापुर मे भी मोबाईल लूट की घटना करना भी अभियुक्तो द्वारा स्वीकारा है । जिनके कब्जे से दोनो घटनाओ मे लूटे हुऐ 02 मोबाईल व घटना मे प्रयोग की गयी सफेद अपाची मोटर साइकिल बिना नम्बर बरामद हुयी है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी अभियुक्तगण नितिन उर्फ निक्की पुत्र बिशनगोपाल निवासी एल – 2-1811 एल ब्लाक शास्त्री नगर थाना नौचन्दी मेरठ, भूरा पुत्र अशफाक निवासी 20 फुटा सन्तर श्यामनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ। वांछित अभियुक्त-महफूज पुत्र फजल उर्फ फजलू रहमान निवासी-गली नंबर 6 रशीद नगर थाना लिसाडी गेट मेरठ।