मेरठ न्यूज: थाना जानी पुलिस द्वारा गैगस्टर के अभियोग मे फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
जनपद मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा थाना जानी पर मुकदमा अपराध संख्या 348/20 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट मे वांछित अभियुक्त कपिल पुत्र श्रीपाल निवासी कुराली थाना जानी जनपद मेरठ को आज 05 अगस्त को भागने की फिराक में था। समय रहते उपनिरीक्षक विकास चौहान, वेदप्रकाश, राहुल कुमार द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मुकदमा मे काफी दिनो से फरार चल रहा था । अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त कपिल पुत्र श्रीपाल निवासी कुराली थाना जानी जनपद मेरठ। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ, विकास चौहान थाना जानी जनपद मेरठ, वेदप्रकाश थाना जानी जनपद मेरठ, राहुल कुमार थाना जानी मेरठ।