मेरठ न्यूज: थाना खरखौदा पुलिस द्वारा अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु तेजी से विशेष अभियान चलाया गया। ताकि अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। थानाध्यक्ष जी के कुशल नेतृत्व में 26 फरवरी को थाना खरखौदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आसिफ पुत्र यासीन निवासी ग्राम आड थाना मुण्डाली जनपद मेरठ हाल निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा मेरठ सम्बंधित मुकदमा अपराध संख्या 78/021 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम को अल्लीपुर तिराहे से समय करीब 08:30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरखोदा पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः- आसिफ पुत्र यासीन निवासी ग्राम आड थाना मुण्डाली जनपद मेररठ हाल निवासी ग्राम पीपलीखेडा थाना खरखौदा मेरठ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
मुकदमा अपराध संख्या 078/2021 धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम खरखौदा। मुकदमा अपराध संख्या 079/2021
धारा 420,414 भादवि खरखोदा।