मेरठ न्यूज: थाना इन्चौली पुलिस द्वारा हत्या में वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 28 अगस्त को ग्राम चिन्दौडी में पुरानी रंजिश को लेकर अभियुक्त अतुल पुत्र अमित उर्फ पप्पू द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर मनोज कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली मेरठ की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसके सम्बन्ध में वादी श्री अशोक कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली मेरठ की तहरीर पर अभियुक्तगण ओमपाल पुत्र जबर सिंह, अतुल पुत्र अमित उर्फ पप्पू, अनुज कुमार उर्फ चीकू, अंकुर पुत्रगण यदुवेन्द्र निवासी गण ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली मेरठ व 02 अज्ञात बदमाश के विरूद्ध थाना इन्चौली पर मुकदमा अपराध संख्या 310/21 धारा 302/120बी/34 पंजीकृत किया गया दौराने विवेचना उक्त घटना के साजिश कर्ता अभियुक्तगण कपिल गौस्वामी पुत्र मदन गिरी, अरूण पुत्र प्रताप, अंकित पुत्र महकार, नगेन्द्र उर्फ लौकी पुत्र ओमपाल निवासी गण ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली मेरठ व हत्या करने वाले दो अज्ञात बदमाशो मे से एक बदमाश सनी काकरान पुत्र नागेन्द्र निवासी ग्राम पाबली खुर्द थाना कंकरखेडा मेरठ का नाम प्रकाश में आया जिसमे प्रकाश मे आये अभियुक्तगण कपिल गौस्वामी पुत्र मदन गिरी, अरूण पुत्र प्रताप उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा शेष अभियुक्तगण फरार चल रहे थे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ के आदेशानुसार एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सदर देहात महोदय के कुशल पर्यवेक्षण मे टीम गठित की गई तथा 15 सितंबर को थाना इन्चौली पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तगण ओमपाल पुत्र जबर सिंह, अनुज कुमार उर्फ चीकु पुत्र यदुवेन्द्र, नगेन्द्र उर्फ लौकी पुत्र ओमपाल निवासी गण ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली मेरठ को समसपुर रोड रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ चीकु पुत्र यदुवेन्द्र के कब्जे से आलाकत्ल बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता ओमपाल पुत्र जबर सिंह, अनुज कुमार उर्फ चीकु पुत्र युदवेन्द्र, नगेन्द्र उर्फ लौकी पुत्र ओमपाल निवासी गण ग्राम चिन्दौडी थाना इन्चौली मेरठ ।
बरामदगी का विवरण एक तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर (आलाकत्ल)।घटना मे प्रयुक्त एक मोटर साइकिल नंबर UP 15 CW 6137, एक मोबाईल ।