मेरठ न्यूज: डायल – 112 पीआरवी मेरठ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में आज 16 मार्च को सुबह के समय श्रीमती कोमल पत्नी रवि कुमार निवासी रामराज जनपद मेरठ, घर मे हुए किसी विवाद के कारण आत्महत्या करने के उद्देश्य से कुण्डी कमालपुर थाना क्षेत्र मवाना नहर में कुद गयी थी, उसी क्षेत्र मे यूपी डाॅयल-112 की पीआरवी 0549 गश्त करते हुए आ रही थी, पीआरवी 0549 मे तैनात कर्मचारीगणों द्वारा कोमल उपरोक्त को नहर मे छलांग लगाते हुए देख लिया, तुरन्त पीआरवी 0549 पर तैनात हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल व कार चालक बचन सिंह द्वारा कोमल उपरोक्त को बचा लिया गया है। कर्मचारीगणों के सर्तकता, साहस व हिम्मत से एक महिला की जान बचायी गयी है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा उपरोक्त कर्मचारीगणों को सराहनीय कार्य के लिए 2500/- 2500/-रूपये के नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है।