मेरठ न्यूज: गाँव रसूलपुर धौलडी मे मकान की चोरी मे गये सोने चाँदी के आभूषणो की 10 घण्टे मे शतप्रतिशत बरामदगी करते हुये दो चोरो को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 18 जून को वादिया श्रीमती ज्योति पत्नी राणा गौतम निवासी गाँव रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ के द्वारा खुद के मकान मे 17 जून की रात्रि मे अज्ञात चोरो द्वारा मकान से सोने व चाँदी के आभूषण चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना जानी जनपद मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 139/21 धारा 380 पंजीकृत कराया गया था।
घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूर्यदीप सिंह, वेदप्रकाश, मनीष कुमार, मोनू कुमार, अरुण कुमार, तेजपाल सिंह के द्वारा पतारसी सुरागरसी व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण मोहसीन पुत्र आसमौहम्मद निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ, गुलबहार पुत्र शाहिद निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जिनकी तलाशी से अभियुक्त मोहसीन से सोने चादी के आभूषण एक मंगल सूत्र पीली धातु, एक नाक की नथ पीली धातु, एक अगुठी पीली धातु व एक जोडी कुंडल पीली धातु के एक जोडी सेम्पिल सफेद धातु, एक जोडी पजेब सफेद धातु पांच पैन्डिल सफेद धातु, एक जोडी पायल बच्ची की सफेद धातु के साथ एक अवैध तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुये । तथा अभियुक्त गुलबहार की तलाशी से एक जोडी कढुली बच्चे की सफेद धातु, एक अगुठी सफेद धातु बारह बिछुआ सफेद धातु व एक चुकटी सफेद धातु आभूषण बरामद हुये । अभियुक्तगणो ने पूछताछ में अपने जुर्म का इकबाल करते हुये वादिया के मकान रसूलपुर धौलडी से उक्त आभूषणो को चोरी करने के अपराध के साथ चोरी के समय अपने साथ तमंचा कारतूस रखने के अपराध के जुर्म का इकवाल किया गया है। अभियुक्त का नाम व पता मोहसीन पुत्र आसमौहम्मद निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ। व गुलबहार पुत्र शाहिद निवासी रसूलपुर धौलडी थाना जानी जनपद मेरठ। बरामदगी अभियुक्तवार एक मंगल सूत्र पीली धातु, एक नाक की नथ पीली धातु, एक अगुठी पीली धातु
एक जोडी कुंडल पीली, धातु
एक जोडी सेमपिल सफेद धातु,
एक जोडी पजेब सफेद धातु,
पांच पैन्डिल सफेद धातु,
एक जोडी पायल बच्ची की सफेद धातु के आभूषण, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक जोडी कढुली बच्चे की सफेद धातु,
एक अगुठी सफेद धातु बारह बिछुआ सफेद धातु
एक चुकटी सफेद धातु आभूषण।
गिरप्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ, सूर्यदीप सिंह थाना जानी जनपद मेरठ, वेदप्रकाश थाना जानी जनपद मेरठ, तेजपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ, मोनू चौधरी थाना जानी जनपद मेरठ, अरुण कुमार थाना जानी जनपद मेरठ, मनीष कुमार थाना जानी जनपद मेरठ।