Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: कोविड महामारी के दौरान अस्पताल कर्मचारियो द्वारा अवैध तरीके से धन अर्जित करने के लिए जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी का भंडाफोड़।

संवाददाता: रेनू

जनपद मेरठ में विगत कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद के कई मेडिकल कालेज/प्राइवेट चिकित्सालयो द्वारा कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत करके मरीजों के नाम के आए रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक करके बेच जा रहा है । इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा सर्विलांस सैल की टीम एवं थाना देहली गेट व थाना जानी पुलिस टीम का गठन करके पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में इनके विरूद्ध अभियान चलाया गया । पिछले सात दिनो से सुभारती कालेज से रमेडेसिविर इंजेक्शन खरीदने की बात पुलिस एवं अस्पताल कर्मचारियो की बात चल रही थी, जिसमें पुलिस कर्मचारियों द्वारा आबिद नाम के व्यक्ति से 32000/- रूपये में सौदेबाजी हो रही थी जो 25000/- रूपये पर तय हो गयी थी ।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा समय करीब 9:50 बजे रात्रि सुभारती हॉस्पिटल पहुंचे तो सुभारती मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड/नर्सिग कर्मचारी द्वारा सुभारती कालेज के मुख्य गेट पर इंजेक्शन देने के लिए बुलाया गया । जिन्होने 25000/- रूपये नगद लेकर एक रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राइवेट कपड़ो में तैनात पुलिस कर्मचारियो को बेच दिया । जब और इंजेक्शन की मांग की गयी तो उपरोक्त कर्मचारियो द्वारा तीन इंजेक्शन अगले दिन देने का विश्वास दिलाया गया । इस सौदेबाजी के दौरान सुभारती मेडिकल कालेज के उक्त कर्मचारियो को कुछ शक हुआ तो वे वहां से भागकर आईसीयू में जाकर छिप गये, किन्तु पुलिस टीम द्वारा उनको वहां से पकड़ लिया गया । इस बीच वहां मौजूद सुभारती कालेज के गार्ड व बाउंसरो द्वारा पुलिस को घेरने की कोशिश की और गेट बंद कर दिया गया, किन्तु इस दौरान थाना देहली गेट, जानी व सर्विलांस सैल टीम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मौके से 6 बांउसर/गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तों के पास से 25000/- रूपये नगद व एक इंजेक्शन रेमडेसिविर की बरामदगी हुई है ।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि यह इंजेक्शन 22 अप्रैल को कविनगर जनपद गाजियाबाद के निवासी शोभित जैन पुत्र विजय जैन को अलॉट किया गया था । लेकिन कल शोभित जैन की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होने यह इंजेक्शन 25000/- रूपये में बेचना तय कर दिया था ।
ज्ञात हुआ कि कुछ कर्मचारियो द्वारा इस तरह से उक्त जीवनदायी इंजेक्शन मरीजों के ना लगाकर धन कमाने के लालच में ज्यादा पैसे देने वाले मरीजो व उसके परिजनो को बेच देते हैं जबकि उक्त इंजेक्शन का एमआरपी 2450/- रुपए लिखा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः- अंकित शर्मा पुत्र अमरेश कुमार निवासी ग्राम मल्लाहपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ (नर्सिंग स्टाफ), आबिद खान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम सिसौला कला थाना जानी जनपद मेरठ (नर्सिंग स्टाफ, रहीश पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम लखवाया थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ (गार्ड/बांउसर), गौरव कुमार पुत्र महीपाल निवासी ग्राम चरला थाना फलावदा जनपद मेरठ (गार्ड/बांउसर), अमित कुमार पुत्र जगवीर निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना परतापुर मेरठ (गार्ड/बांउसर), रोहित कुमार पुत्र सतवीर सिंह निवासी ग्राम हजूराबाद गढी थाना सिधावली अहीर जनपद बागपत (गार्ड/बांउसर), महेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम चीलक थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर (गार्ड/बांउसर), अनिल कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम उलेढा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर (गार्ड/बांउसर) बरामदगी का विवरणः- एक रेमडेसिविर इंजेक्शन, रूपये 25 हजार नगद।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स