Breaking Newsबिहार

बिहार: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने शहीद जवान कुंदन सिंह को दी श्रद्धांजलि, परिवार को हर संभव सहयोग का भरोसा

वैशाली जिले के बरियारपुर में सांसद ने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर नौकरी व आर्थिक सहयोग की घोषणा की

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार | राजापाकर बरियारपुर/वैशाली

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सोमवार की देर रात वैशाली जिले के गौसपुर बरियारपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवान कुंदन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवान अमर हो जाते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शहीद की पत्नी एवं भाई को रोजगार दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से पहल की जाएगी। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि शहीद के परिवार को पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी आवंटित कराने हेतु संबंधित मंत्रालय से बात की जाएगी ताकि परिवार को किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कत न हो।

इस अवसर पर लालगंज विधायक संजय सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता कुशवाहा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता अंजनी कुमार, गुड्डू सिंह, मनिंदर नाथ सिंह, सुबोध सिंह, अजीत सिंह, अभय सिंह, बजरंग प्रसाद सिंह, शानू झा सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने शहीद की शहादत को देश का गौरव बताया और परिवार को धैर्य बनाए रखने की अपील की।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स