बालू लदे डम्फर की चपेट मे आने से साईकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी, महनार सीएचसी मे प्राथमिक उपचार के बाद सदर रेफर।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली/महनार बाजार के स्टेशन रोड संगत मंदिर के समीप बालू लदे डम्फर ने एक साईकिल सवार युवक को टक्कर मार दिया।जिस घटना मे साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर रेफर किया गया है।घायल युवक महनार नगर के फतेहपुर कमाली वार्ड संख्या19के स्व,झप्पस ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार बताया गया।घटना के संबंध मे स्थानीय लोगों द्बारा बताया गया कि युवक पेठिया से सब्जी खरीदकर साईकिल से अपने घर जा रहा था इसी दौरान संगत मंदिर के समीप महनार बाजार से स्टेशन रोड की तरफ जा रही बालू लदे डम्फर ने साइकिल सवार युवक को ठोकर मार दिया।।जिससे युवक का पैर टुट गया और हाथ मे गंभीर रूप से जख्मी हो गया।स्थानीय लोगो ने डम्फर चालक को पकड़कर पुलिस को सौप दिया और पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर थाने ले गई।
घायल युवक का फोटो संलग्न