Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Prayagraj News :नया सवेरा योजनांतरगत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

सहायक श्रमायुक्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि मंगलवार नया सवेरा योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रभावषाली व्यक्तियों एवं स्वयंसेवकों का एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी डिग्री काॅलेज, सहसों के सभागार में उप श्रमायुक्त, प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था।

Prayagraj News :नया सवेरा योजनांतरगत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजनसर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप श्रमायुक्त, प्रयागराज क्षेत्र, प्रयागराज, सी0बी0डब्ल्यू0ई0 से श्री अजय सिंह, यूनीसेफ से श्री शैलेष सिंह एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती अराधना शंखधर को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। प्रषिक्षण का मुख्य उद्देश्य चयनित प्रभावशाली व्यक्ति की क्षमता वृद्धि कर उनको प्रशिक्षित किया जाना है। प्रशिक्षण के प्रारंभ में श्री शिवम त्रिपाठी, तकनीकी रिसोर्स पर्सन, नया सवेरा ने प्रशिक्षण के प्रारंभ में सभी का स्वागत करते हुए, बच्चे की परिभाषा चर्चा करते हुए बाल अधिकारों जैसे जीवन जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई एवं बाल संरक्षण की ग्राम व ब्लाॅक स्तर की समितियों व उनके कार्य के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने नया सवेरा योजना के बारे में बताया कि हाॅटस्पाॅट में बाल श्रमिकों का चिन्हांकन व उनके पुर्नवासन, स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठकें और उनके कार्यों के बारे में बताया गया।
श्री राजेश मिश्रा, उप श्रमायुक्त, प्रयागराज क्षेत्र ने बाल श्रम जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई तथा उन्होंने कहा कि बाल श्रम करवाना कानूनी अपराध है, जिसमें सजा का भी प्राविधान है, उन्होंने बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिशेध एवं विनियमन), अधिनियम, 2016के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके द्वारा जानकारी दी गई कि उ0प्र0 भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं यथा शिषु हितलाभ, पुत्री विवाह अनुदान योजना, मृत्यु अन्त्येश्टि योजना, संत रविदास सहायता योजना एवं श्रम विभाग में पंजीयन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा भारत सरकार के आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान को भी सफल बनाने का आवाहन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान उप श्रम आयुक्त महोदय के निर्देषानुसार गोल्डेन कार्ड बनाने की कैंप का भी आयोजन किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज वितरण करते हुए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाये जाने का आवाह्न किया गया। बच्चों की सुरक्षा हम सब की प्राथमिकता है, इस पर भी जोर दिया गया।

Prayagraj News :नया सवेरा योजनांतरगत एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजनसी0बी0डब्लयू0ई0 से श्री अजय सिंह ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। श्री सर्वेश पांडेय, प्रोग्राम मैनेजर, राश्ट्रीय बाल श्रम परियोजना द्वारा बच्चों के संबंध में जानकारी दी गई जिससे कोई भी बच्चा बाल श्रम की तरफ ना जाकर शिक्षा प्राप्त करता रहे। यूनिसेफ के मंडलीय कंसलटेंट श्री शैलेष सिंह द्वारा बाल सेवा योजना, कोविड व सामान्य, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रषिक्षण में ब्लाॅक बहादुरपुर एवं हंडिया के 25 ग्राम पंचायतों के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती अराधना शंखधर, प्रोग्राम मैनेजर राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना श्री सर्वेष पाण्डेय, वरिश्ठ स्वयं सेवक मधु तिवारी, चंद्रमणि मिश्रा, स्वयं सेवक श्री हर्षित त्रिपाठी, एक्शन एड टीम से रवि कुमार सहित 80 प्रतिभागी उपस्थित रहे। उप श्रमायुक्त महोदय द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स