उतरप्रदेशप्रतापगढ़राजनीति

प्रतापगढ़ में बहुजन क्रांति मोर्चा की आगामी ईवीएम भंडाफोड़ – की राष्ट्रीय परिवर्तन- यात्रा , 14 अक्टूबर 2019 के संदर्भ में बैठक संपन्न

संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 10 सितंबर 2019 को जनपद- प्रतापगढ़ में बहुजन क्रांति मोर्चा की आगामी ईवीएम भंडाफोड़ – की राष्ट्रीय परिवर्तन- यात्रा ,जो 14 अक्टूबर 2019 को आएगी, उसकी तैयारी के संदर्भ में …और प्रतापगढ़ में 248 सदर – विधानसभा.. उपचुनाव की तैयारी के संदर्भ में ,और बहुजन मुक्ति पार्टी की बूथ बनाने एवं सदस्यता अभियान -यात्रा की तैयारी के संदर्भ में. एक आवश्यक बैठक जिला- कार्यालय- प्रतापगढ़ में संपन्न हुई I बैठक की

अध्यक्षता… डॉ .माया शंकर कौशल( सी. ई. सी, मेंबर, बामसेफ )जी ने किया I बैठक में राष्ट्रीय- परिवर्तन यात्रा का रूट -चार्ट बनाया गया ,और साथ ही रूट -चार्ट के क्रम में स्वागत- समारोह एवं जन -सभा की तैयारी हेतु लोगों की जिम्मेदारी लगाई गई I

साथ ही सभी तहसीलों एवं ब्लॉकों में मीटिंग- कार्यक्रम भी तैयार किया गया I इसी क्रम में सदर विधानसभा- उप चुनाव की तैयारी के अंतर्गत सभी पदाधिकारियों को चुनाव- प्रचार एवं बूथ – कमेटी बनाने के साथ ही सदस्यता -अभियान चलाने की भी जिम्मेदारी लगाई गई I इस समीक्षा -बैठक में प्रमुख रूप से माo- संतोष गौतम ,रमेश राव, एड.राम अवध सरोज, एड.राजेंद्र प्रसाद यादव, एड.विजय कुमार पाल ,अमर आनंद ,केशव प्रसाद ,इंजी..शिवराम जी के साथ ही साथ एड. नंदलाल यादव ,राकेश यादव ,राहुल पाल, वीरेंद्र कुमार वीरू, आर. के कोरी ,मुनि राज मौर्य ,साहब लाल निर्मल ,अशोक पटेल, राजाराम सरोज… इत्यादि के साथ ही साथ इस बैठक में 248 -सदर विधानसभा- उपचुनाव के प्रत्याशी मा0- हरिकेश कुमार गौतम जी भी उपस्थित रहे I

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स