गश्ती के दौरान राजापाकर की पुलिस ने 1557 लीटर विदेशी शराब किया जप्त

संवाददाता राजेंद्र कुमार : हाजीपुर वैशाली राजापाकर शुक्रवार की प्रातः6:बजे राजापाकर पुलिस गश्ती दल ने एन्एच 322 के पास 407 भान बी आर 1 जी3505पर लदे165 कार्टून विदेशी शराब इवनिंग मोमेट को जप्त किया है।थानाध्यक्ष नौशाद आलम ने जानकारी देते हूए बताया कि शुक्रवार की प्रातः गश्ती दल के साथ एस आई मिथिलेश कुमार सिह एवं रजा उर रहमान तथा एएसआई पप्पू कुमार पुलिस बल के साथ एन एच 322 हाजीपुर जंदाहा मार्ग पर थे कि पुलिस दल को देखते ही 407 भान का चालक गाड़ी की रफ्तार तेज कर भागने लगा जिसे शक के आधार पर पुलिस बल द्बारा खदेर कर पकड़ा गया।वही मौके पाकर गाड़ी का चालक भागने मे सफल रहा।जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उस गाड़ी पर इवनिंग मोमेट विदेशी शराब का कार्टून लदा था।
उन्होंने जानकारी देते हूए यह भी बताया कि पुलिस एवं जप्त गाड़ी को देखकर धंधेबाज भी अपनी गाड़ी को छोडकर भागने लगा जिसे पुलिस सल ने धड़ दबोचा तथा उसके बाईक को जप्त कर एवं उसे गिरफ्तार कर थाना लाया।थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हूए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति शुक्रवार को जेल भेजा जाएगा।उन्होंने बताया कि 165कार्टून मे 1557लीटर विदेशी शराब है।समाचार भेजे जाने तक एफ आई आर करने की प्रक्रिया हो ही रही थी।