Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: हत्या के प्रयास की घटना का सफल अनावरण, घायल की पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू

थाना सरुरपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 206/2021 धारा 452/352/325/ 307/504/506/ 34/120 बी का सफल अनावरण करते हुए 25 जून समय -02:30 बजे रात्रि में अज्ञात अभियुक्तो द्वारा नफीस पुत्र वाजिद अली निवासी खेडी कलां थाना सरुरपुर मेरठ को जान से मारने की नियत से घायल कर दिया था । जिसका 01 जुलाई को घालय के भाई जमालुद्दीन पुत्र वाजिद अली निवासी ग्राम खेडी कला थाना सरूरपुर खुर्द मोबाइल नंबर 70780032559 ने घायल नफीस की पत्नी इशरत के बताये अनुसार तीन व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था । विवेचना व मोबाईल नम्बरों की सीडीआर के अवलोकन से पाया गया कि घायल की पत्नी इशरत के उसके गांव के ही साजिद पुत्र आस मोहम्मद के साथ करीब 7 वर्ष से अवैध सम्बन्ध हो गये थे । जिसकी जानकारी इशरत के पति नफीस को हो गयी थी इसलिए अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए इशरत ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने का षडयन्त्र रचकर यह घटना की थी । प्रयाप्त साक्ष्य के आधार पर आज 19 अगस्त को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण साजिद पुत्र आस मोहम्मद व इशरत पत्नि नफीस निवासीगण ग्राम खेडी कला थाना सरूरपुर मेरठ को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता साजिद पुत्र आस मोहम्मद उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम खेडी कला थाना सरूरपुर मेरठ, इशरत पत्नि नफीस उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम खेडी कला थाना सरूरपुर मेरठ।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स