Bihar news चंद घंटों में सुहागिन बनी दुल्हन की उजड़ गई मांग

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
साठी थाना क्षेत्र के छरदवाली बसंतपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दूल्हा जैसे ही अपनी दुल्हन को लेकर घर पहुचता है उसके कुछ ही घंटे बाद दूल्हे की मौत हो जाती है। इस मौत के बाद क्षेत्र में मातम छा जाता है । बताया जाता है कि चंद्रशेखर गिरी का इकलौता पुत्र मनीष कुमार की शादी सोमवार की रात योगापट्टी थाना क्षेत्र के बृत्ति टोला अमईठिया निवासी चंद्रिका गिरी के लड़की से हिन्दू रीतिरिवाज के साथ संपन्न हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार शादी मंडप में ही मनीष की तबियत खराब हो गया था जिसपर ग्रामीण चिकित्सक की सलाह से दवा खिलाया गया था। वहीं मंगलवार की अहले सुबह जैसे ही दुल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर पहुँचा तभी उसकी तबियत फिर से खराब होने लगी। परिजन मनीष को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनपटिया ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया। परिजन जब तक इलाज के लिए बेतिया ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलते ही दुल्हन पर आफत की पहाड़ टूट पड़ी, इधर परिजनों में चीत्कार एवं कोहराम मच गया।
स्थानीय नवनिर्वाचित मुखिया अजय सिंह उर्फ सरकारी सिंह व सरपंच रामचंद्र यादव ने बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी चंद्रशेखर गिरी के पुत्र मनीष की शादी में हम सभी लोग गए थे। वहां भी उसका तबियत खराब हुआ था।लेकिन दवा खिलाने के बाद ठीक हो गया था। सुबह घर आने के बाद अचानक दुबारा तबियत खराब हो गई औऱ उसकी मौत हो गई। मृतक विकलांग भी बताया जा रहा है। वहीं दुल्हन के परिजनों को दूल्हे की मौत की सूचना मिलते ही वधू पक्ष ससुराल पहुंच कर दुल्हन को अपने साथ लेकर चले जाने की बात बताई जा रही है। हालांकि मौत कैसे हुआ इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इस घटना से पूरे गाव में मातम पसरा हुआ है।