Agra News: छोटी काशी में उमड़ा भक्ति और आस्था का सैलाब
लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया ब्रह्मलाल जी महाराज का जलाभिषेक

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सावन के तीसरे सोमवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बटेश्वर में भक्ति और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात से ही कावड़ियो की लंबी लाइन लग गयी और सोमवार शाम तक कावड़ियो के आने का सिलसिला जारी था। वहीं लाखों की संख्या में महिला, पुरूष श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। घंटो लाइन में लगने के बाद ही श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर सके। वहीं दर्शन और पूजा अर्चना के दौरान कई श्रद्धालु काँच लगने से लहूलुहान हो गए।
एक किवदंती के अनुसार पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान श्रावण मास में भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक किया था माना जाता है कि तभी से भगवान शिव को जलाभिषेक करने की परंपरा चली आ रही है। रविवार शाम से ही भिंड,मुरैना,फिरोजाबाद, एटा,कासगंज,मैनपुरी, इटावा आदि जिलों से श्रद्धालु और कावड़िए बटेश्वर पहुंचना शरू हो गए थे और सुबह होते होते इनकी संख्या लाखों में पहुँच गयी।श्रद्धालु घंटो लाइन में लगकर इंतजार करने के बाद ही पूजा अर्चना कर सके। भारी भीड़ के चलते कई श्रद्धालु अपनो से बिछड़ गए जिन्हें पुलिसकर्मियों ने अपनों से मिलाया।तीसरे सोमवार को भारी भीड़ के अनुमान को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए थे फिर भी भारी भीड़ के चलते पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए।मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी सादा वर्दी में भी श्रद्धालुओं के बीच घूमते रहे।
पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार बाह ने भी किया भोलेनाथ का जलाभिषेक
इंतजामों का जायजा लेने बटेश्वर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओ का जायजा लेने के बाद भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया इस दौरान मंदिर के पुजारी जयप्रकाश गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को मंत्रोच्चारण कर विधि विधान से पूजा करायी। वहीं तहसीलदार बाह ने भी पत्नी संग ब्रह्मलाल जी महाराज की पूजा अर्चना की।
मंदिर परिसर में सक्रिय रहे चेन स्नेकर और जेब कतरे
मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों और पुलिस की कड़ी निगरानी के बाबजूद भी कई महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र गायब हो गए वहीं कई पुरुषों के जेबकतरों ने मोबाइल फोन और पर्स साफ कर दिए।