Etawah News: ड्रोन कैमरे से चौराहे आदि जगहों की जायेगी निगरानी: एसएसपी संजय कुमार

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी आने वाले त्यौहारों होली ,शबे ए बारात को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुऐ ड्रोन कैमरे के माध्यम से भीड-भाड वाले स्थानो ,बाजारों, चौराहे आदि जगहों मे ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी। होली दहन वाले स्थानो को चैक किया गया शास्त्री चौराहे से पैदल गस्त कर रेलवे स्टेशन पर जाकर यात्रियों से संवाद किया और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया गया और होली के पर्व को प्रेम के साथ मनाये और महिलाएं और बड़े बुजुर्गों का सम्मान करे।
जबरदस्ती किसी के रंग न डाले होली का त्यौहार खुखी और प्रेम के साथ मनाये लोगों से अपील करते है कि नशे की हालत मे गाडी न चलाये और तीन सवारी न चलाये प्रशासन का सयोग प्रदान करे ।पैदल गस्त के दौरान एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह समेत कोतवाली और कई थाना इंस्पेक्टर और थाना इंचार्ज समेत भारी पुलिस बल साथ रहा।