Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: जीजीआईसी कर्मचारी आवास से सामान चोरी

क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: जीजीआईसी में कर्मचारी आवास से तीन सिलेंडर चूल्हा समेत उपयोगी सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए। जीजीआईसी में वरिष्ठ लिपिक के पद से रिटायर्ड शिव भूषण सिंह परिवार सहित यहां कॉलेज परिसर स्थित कर्मचारी आवास में रहते हैं। बीती रात वह परिवार समेत अपने गांव नगला रामसुंदर चले गए थे। सुबह जब वापस लौटे तो कमरे में सामान बिखरा हुआ और बक्सा खुला देख चोरी की आशंका हुई।
जब लोहे का जंगला देखा तो वह चोरों ने जंगला तोड़ दिया था बक्से में रखा कुछ सामान गायब था। इसी तरह किचन में लगा लोहे का जंगला तोड़ चोरों ने वहां रखे तीन गैस सिलेंडर एक चूल्हा समेत कुछ बर्तन इत्यादि सामान चोरी कर लिया। कर्मचारी आवास में केवल दो परिवार रहते है। पुलिस को घटना की सूचना रिटायर्ड लिपिक के पुत्र सतीश व सुनील ने दी।